Uttar Pradesh

पुल पारकर रहा कैंटर नदी में बहा…दो को किया रेस्क्यू, व्यापारी व ड्राइवर लापता

मयंक चावला

आगरा, 1 अगस्त 2025 :

आगरा जिले के थाना ताजगंज क्षेत्र से कबाड़ लेने मनिया जा रहे चार युवक पार्वती नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। चारों युवक कैंटर समेत नदी में बह गए। कैंटर नदी में समा गया। उस पर सवार दो लोगों का पता नहीं चल पाया है। जबकि दो अन्य का रेस्क्यू कर लिया गया है। जिन्हें मनिया धौलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया गया कि कैंटर बमरौली कटारा निवासी राकेश चला रहा था। आगे ताजगंज निवासी कबाड़ व्यापारी मुकेश राठौर बैठा था जबकि पीछे रवि व मुकेश जाटव सवार थे। शुक्रवार सुबह करीब 10:00 बजे कैंटर लेकर धौलपुर के मनिया कस्बे में कबाड़ लेने के लिए जा रहे थे। कैंटर चालक राकेश बमरौली कटारा का निवासी है। रास्ते में लादू खेड़ा के रानोली रपट गांव को जोड़ने वाली लिंक रोड पर पार्वती नदी के पुल को पार करना था। पार्वती नदी इस समय भारी बारिश के कारण उफान पर है और उसका पानी पुल के ऊपर से बह रहा है।

पुल के पास पहुंचने पर ग्रामीणों ने कैंटर चालक को पुल पार करने के लिए मना किया था परंतु कैंटर चालक राकेश ने ग्रामीणों की चेतावनी को नजर अंदाज कर दिया और जैसे ही कैंटर पार्वती नदी के ऊपर बने पुल के बीच में पहुंचा तभी तेज बहाव के चलते संतुलन बिगड़ गया और कैंटर नदी में बह गया। बहाव में कुछ दूर जाकर कैंटर नदी में समा गया पीछे बैठे मुकेश जाटव और रवि ने किसी तरह बाहर निकलने की कोशिश की जिसे रेस्क्यू टीम ने बचा लिया। लापता हुए मुकेश राठौर व राकेश की खोजबीन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button