
सीतापुर, 2 अगस्त 2025 :
यूपी के सीतापुर में स्कूल मर्जर के मुद्दे पर सरकार का विरोध कर रही सपा की छात्र सभा ने पीडीए पाठशाला लगाई थी। इसमें किताबी ककहरा की जगह अ से अखिलेश और अन्य अक्षरों के अलग अलग मायने समझाए गए। अब इस मामले में आयोजक सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष शिवम सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि सीतापुर जिले की कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम अकोइया में सपा छात्र सभा ने शुक्रवार को सपा छात्र सभा ने पीडीए पाठशाला” का आयोजन किया था। इस पाठशाला में बच्चों को पारंपरिक अक्षर ज्ञान के स्थान पर “अ से अखिलेश”, “आ से आज़म”, और “इ से इमली होती खट्टी, बीजेपी की सत्ता से छुट्टी” जैसे स्लोगन सिखाए गए।
इस पाठशाला का आयोजन सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह ने किया था। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से पाठशाला का आयोजन सुर्खियों में आ गया। प्रशासन और शासन स्तर तक इसका संज्ञान लिया गया। अधिकारियों ने इसे बच्चों के साथ राजनीतिक प्रचार और वैचारिक दखल की श्रेणी में माना। देर रात कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शिवम सिंह को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।