जबलपुर, 3 अगस्त 2025
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक नई पैसेंजर ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन रायपुर और जबलपुर के बीच गोंदिया होते हुए चलेगी। छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति ने इस ट्रेन को बिलासपुर से रायपुर और गोंदिया होते हुए जबलपुर तक चलाने की मांग की है।
छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति ने कहा कि बिलासपुर से नई ट्रेन चलने से जबलपुर की दूरी केवल 518 किलोमीटर रह जाएगी। इंटरसिटी एक्सप्रेस से यह दूरी 9 घंटे में तय की जा सकेगी। अगर यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 5 बजे रवाना होती है, तो दोपहर 2 बजे बिलासपुर पहुँचेगी। इसी तरह, अगर यह बिलासपुर से दोपहर 2:30 बजे रवाना होती है, तो रात 11:30 बजे जबलपुर पहुँचेगी। (जबलपुर-रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस)
बिलासपुर के साथ अभी अन्याय हो रहा है
छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद बिलासपुर के साथ अन्याय हो रहा है। बिलासपुर रेलवे जोन सबसे ज़्यादा राजस्व देने वाला रेलवे जोन है। इसके बाद भी जोनल मुख्यालय बिलासपुर से नई ट्रेन का संचालन नहीं किया जा रहा है। समिति ने केंद्रीय मंत्री तोखन शाह से उक्त मामले का संज्ञान लेने की माँग की है।
जारी समय सारिणी में यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होकर दोपहर 1:45 बजे रायपुर पहुँचेगी। रायपुर से दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर रात 11:45 बजे जबलपुर पहुँचेगी। इस ट्रेन को बिलासपुर और जबलपुर के बीच चलाया जा सकता है। समिति ने कहा कि कई ऐसी ट्रेनें हैं जिन्हें आने-जाने में 9 घंटे लगते हैं।
नई जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11702/11701), जो नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, राजनांदगांव और दुर्ग होकर चलेगी, 3 अगस्त, 2025 से शुरू होगी। हालाँकि, इसका मार्ग बिलासपुर तक बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। अधिकारी अभी भी रायपुर से आगे व्यापक कनेक्टिविटी की माँग का मूल्यांकन कर रहे हैं।






