
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 3 अगस्त 2025:
यूपी की शिवनगरी काशी में पीएम मोदी की जनसभा के दौरान योगी ने उन्हें एक खास भेंट दी। सावन की पवित्रता और काशी की शिल्पकला को समेटे जीआई रजिस्टर्ड बनारस मेटल रिपोजी क्राफ्ट से निर्मित चांदी का अरघा युक्त शिवलिंग तैयार किया गया था। इस कलाकृति को पीएम ने निहारा और खुश होकर इसे स्वीकार किया।
सीएम ने मंच पर दिया था उपहार, काशी की तीन जीआई क्राफ्ट्स का किया गया मिश्रण
सावन मास में शनिवार को काशी दौरे पर आए पीएम मोदी को सभा स्थल पर सीएम योगी ने यह अनमोल उपहार सौंपा। इस शिवलिंग के साथ पांच फन वाला नाग, नंदी, प्रसाद, गंगा जल से भरा कलश, त्रिशूल, चंदन भस्म और मीनाकारी की चौकी शामिल है। इसमे काशी की तीन जीआई क्राफ्ट्स मेटल रिपोजी, मीनाकारी और मेटल कास्टिंग का बेजोड़ मिश्रण किया गया।
विशेषज्ञ की देखरेख में एक सप्ताह में तैयार हुई कलाकृति
लगभग 18 इंच ऊंची और 15 इंच चौड़ी इस कलाकृति को धातु शिल्पी अनिल कसेरा, रघुनाथ कसेरा और मीनाकारी विशेषज्ञ अरुण कुमार वर्मा ने जीआई विशेषज्ञ रजनीकांत के मार्गदर्शन में एक सप्ताह की मेहनत से तैयार किया। सावन की थीम पर आधारित इस कृति ने काशी की शिल्पकला को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
जीआई की ताकत से स्थानीय कला को मिलता है वैश्विक मंच
जीआई विशेषज्ञ रजनीकांत ने बताया कि यह उपहार काशी के शिल्पी समाज के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा, “जीआई की ताकत यही है कि यह स्थानीय कला को वैश्विक मंच पर ले जाती है।” इस मौके पर पीएम मोदी ने भी काशी के सिल्क, भदोही की कालीन और शिल्पियों की कला को बढ़ावा देने के लिए ‘स्वदेशी और लोकल से ग्लोबल’ का आह्वान किया। उन्होंने शिल्पियों और बुनकरों के हितों की रक्षा का भरोसा भी दिलाया।