
नई दिल्ली, 4 अगस्त 2025
राजधानी दिल्ली के अति-सुरक्षित माने जाने वाले चाणक्यपुरी इलाके में एक गंभीर सुरक्षा चूक सामने आई है, जहां तमिलनाडु की सांसद आर. सुधा रामकृष्णन के साथ झपटमारी की घटना हुई। घटना रविवार सुबह उस समय हुई जब सांसद सुधा अपने निवास तमिलनाडु भवन से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं। पोलैंड दूतावास के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए।
झपटमारी के दौरान सुधा रामकृष्णन ने विरोध करने की कोशिश की, जिसमें उन्हें मामूली चोटें भी आईं। घटना के तुरंत बाद उन्होंने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी, और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सांसद सुधा रामकृष्णन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस पूरी घटना की जानकारी दी है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि राजधानी के वीवीआईपी क्षेत्र में हुई यह वारदात सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। उन्होंने गृह मंत्री से अपील की है कि अपराधियों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और आसपास के चश्मदीदों से पूछताछ भी की जा रही है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस हाई-प्रोफाइल झपटमारी की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया गया है।
आर. सुधा रामकृष्णन तमिलनाडु के मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं और फिलहाल तमिलनाडु भवन में रह रही हैं। दिल्ली जैसे शहर के वीवीआईपी इलाके में दिनदहाड़े हुई इस घटना ने आमजन और वीआईपी दोनों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
 
				 
					





