
देहरादून, 4 अगस्त 2025:
उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है। इसके मद्देनजर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी डीएम अपनी पूरी टीम के साथ ग्राउंड जीरो पर रहकर राहत एवं बचाव कार्यों में तत्परता बरतें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
सीएम ने भारी बारिश के कारण बाधित सड़कों को शीघ्र चालू कराने, क्षतिग्रस्त पेयजल एवं विद्युत लाइनों की मरम्मत में तेजी लाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में वैकल्पिक संपर्क मार्गों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जलभराव की समस्याओं से निपटने के लिए पहले से पर्याप्त तैयारी रखने को भी कहा गया।
उन्होंने वर्षा के कारण फसलों को हुए नुकसान का तत्काल आकलन कर प्रभावितों को शीघ्र राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी और आयुष्मान कार्ड जैसे दस्तावेजों की अवैध प्राप्ति व इसमें संलिप्त व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाने और ‘ऑपरेशन कालनेमी’ के तहत आस्था की आड़ में जनता को गुमराह करने वालों पर भी कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सीएम ने सभी डीएम को सरकारी अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए, जिसमें दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति, उपकरणों की स्थिति और अस्पतालों की स्वच्छता की जांच शामिल है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी औचक निरीक्षण करेंगे।
बारिश के बाद अवस्थापना विकास से जुड़े कार्यों में तेजी लाने और उनकी गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य व केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की नियमित समीक्षा पर भी बल दिया। सरकारी कार्यालयों में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने और आमजन को ‘वोकल फॉर लोकल’ के प्रति जागरूक करने का आह्वान करते हुए उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देने की आवश्यकता जताई।
इस वर्चुअल बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पांडेय, एडीजी एपी अंशुमन, विशेष सचिव डॉ. पराग धकाते, अपर सचिव बंशीधर तिवारी, सचिव डॉ. पंकज पांडेय, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत सहित सभी जिलाधिकारी उपस्थित रहे।