
आदित्य मिश्र
अमेठी, 4 जुलाई 2025:
यूपी के अमेठी जिले के बलभद्रपुर गांव के पास भारी बारिश के कारण निर्माणाधीन पुल का वैकल्पिक मार्ग बह गया है। इससे अमेठी-संग्रामपुर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। यह मार्ग संग्रामपुर ब्लॉक मुख्यालय को अमेठी जिला मुख्यालय से जोड़ता है। इसके बाधित होने से लगभग 100 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है।
मार्ग अवरुद्ध होने से राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों की तलाश में भटकना पड़ रहा है। स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर निर्माणाधीन पुल पर लगे सरिया के सहारे नाला पार करने को मजबूर हैं। बलभद्रपुर निवासी हरिकेश पाल, सौरभ और दुर्गेश ने बताया कि अमेठी पहुंचने का यही एकमात्र मार्ग था, जो अब पूरी तरह से बंद हो गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुल निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है। शुभम पाल, छोटे ठाकुर, सूरज वर्मा, अटल वर्मा, मुन्ना शर्मा, दीपक पाल, संदीप वर्मा, सदाशिव वर्मा, अमन समेत कई ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कार्यदायी संस्था के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और विरोध दर्ज कराया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द मार्ग को ठीक कर आवागमन बहाल किया जाए। वहीं, समोसे की दुकान चलाने वाले बलभद्रपुर निवासी ओम प्रकाश साइकिल से वैकल्पिक मार्ग से जा रहे थे, लेकिन रास्ता बह जाने के कारण नहर में गिर पड़े। उनकी साइकिल बह गई।