Uttar Pradesh

भोलेनाथ के जयकारों से गूंजा शाहपुर जंगल… गौरीशंकर धाम में भक्तों ने किया जलाभिषेक

आशुतोष तिवारी

सुल्तानपुर, 4 अगस्त 2025 :

यूपी के सुल्तानपुर जिले में सावन के आखिरी सोमवार को चांदा के शाहपुर जंगल स्थित प्रसिद्ध गौरीशंकर धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लगातार हो रही बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की भक्ति में कोई कमी नहीं आई। पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर भोलेनाथ के जयकारे लगाए गए।

चांदा के शाहपुर जंगल स्थित गौरीशंकर धाम पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। पूरे इलाके में ‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष गूंजते रहे। स्थानीय और दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने लंबी कतारों में खड़े होकर शिवलिंग का जलाभिषेक कर गंगाजल, दूध और बेलपत्र चढ़ाकर शिव आराधना की। पुजारी गोविंद गोस्वामी के अनुसार यह मंदिर लोगों की अगाध आस्था का प्रतीक है। यहाँ स्थापित शिवलिंग स्वयंभू स्वरूप में प्रकट हुआ था। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखीं। मंदिर समिति ने भी सफाई और भीड़ प्रबंधन की विशेष व्यवस्था की थी। पुलिस बल की तैनाती से भीड़ को संभालने में मदद मिली।

धाम के चारों ओर झूले, मिठाई, चूड़ी और खिलौनों की दुकानें सजी थीं। बच्चे झूलों और खिलौनों का आनंद उठाते दिखे। महिलाएं चूड़ी और श्रृंगार सामग्री की खरीदारी में व्यस्त रहीं। हालांकि, निरंतर बारिश के कारण पिछले सप्ताहों की तुलना में मेले की रौनक कुछ कम रही। धाम परिसर में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे लगाए गए थे। बारिश के बावजूद सेवाभावी कार्यकर्ताओं ने प्रसाद वितरण में कोई कमी नहीं रखी। भक्तों ने आदरपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button