अमित मिश्र
प्रयागराज, 5 अगस्त 2025:
यूपी के प्रयागराज जिले के थरवई क्षेत्र में मनसैता गांव के पास गंगा नदी में स्नान के दौरान मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। पांच किशोर गहरे पानी में पहुंचकर तेज बहाव में डूब गए। स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई।
सुरक्षित निकाले गए किशोरों की पहचान शिवम पाल (14) और अमन पाल (8) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। उफनती गंगा और तेज बहाव के कारण अभियान में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
एनडीआरएफ अधिकारी अनिल ने बताया कि गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा होने के साथ बहाव भी तेज है। इससे सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आई। इसके बावजूद टीम ने ग्रामीणों की मदद से डूबे तीनों किशोरों के शव निकाल लिए।
मृतकों की पहचान रियाज पाल (14), लकी पाल (15) और उत्कर्ष (16) के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।