मुरादाबाद, 6 अगस्त 2025:
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुरादाबाद में विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सपा की ‘पीडीए पाठशाला’ पर करारा हमला बोला। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग ‘ग’ से गणपति का विरोध करते और ‘ग’ से गधा पढ़ाते हैं। सपा ने गणपति का अपमान किया, इसीलिए उनकी बुद्धि गधे जैसी हो गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि सपा की पीडीए पाठशाला में ‘ए’ से अखिलेश और ‘डी’ से डिंपल पढ़ाया जा रहा है, जो शिक्षा का मजाक है।
“सपा-कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति का जवाब कुंदरकी उपचुनाव में मिला”
सीएम ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों ने मुरादाबाद में विभाजनकारी राजनीति की थी, लेकिन जनता ने कुंदरकी उपचुनाव में उन्हें करारा जवाब दिया। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि भर्ती में जो पैसा लेगा, वह जेल के अंदर सड़ेगा।
“सपा का मॉडल नकल और खोखली शिक्षा का”
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सपा सरकार में शिक्षा व्यवस्था को नकल आधारित बना दिया गया था, जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हुआ। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल तकनीक और गुणवत्ता पर जोर दिया है।
मुरादाबाद को दी 1,172 करोड़ की सौगात
सीएम ने मुरादाबाद के बिलारी तहसील स्थित पीपली गांव में आयोजित कार्यक्रम में 1,172 करोड़ रुपये की लागत वाली 87 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘अटल आवासीय विद्यालय’ का उद्घाटन किया और विद्यार्थियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन
सीएम योगी ने निराश्रित एवं श्रमिकों के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विश्व स्तरीय ‘अटल आवासीय विद्यालय’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास और लैब्स की विशेषताओं को रेखांकित किया। कहा कि यूपी में शिक्षा के क्षेत्र में कायाकल्प योजना के तहत 1.54 लाख विद्यालयों का पुनर्निर्माण कराया गया है।
हस्तशिल्प और ODOP को रक्षाबंधन से जोड़ा
मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर्व को स्थानीय उत्पादों से जोड़ते हुए कहा कि हमारे हस्तशिल्पियों और कारीगरों के बनाए उत्पादों को ही उपहार के रूप में भेंट करें। ‘नया मुरादाबाद’ अब ODOP (One District One Product) के माध्यम से अपनी वैश्विक पहचान बना रहा है।
युवाओं को टैबलेट और चेक वितरित किए
कार्यक्रम के दौरान सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत युवा उद्यमियों को चेक, टैबलेट और प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के हर तबके तक पहुंचा रही है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।