
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 7 अगस्त 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश जारी है। स्पा सेंटर के बाद एक निजी गेस्ट हाउस में देह व्यापार के साथ अवैध हुक्का बार भी पकड़ा गया है। यहां चार युवतियों समेत दस लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इनसे गिरोह के नेटवर्क के बारे में जानकारी कर रही है।
कैंट व चितईपुर थाना क्षेत्र के बाद पुलिस ने देह व्यापार का नया अड्डा अब फूलपुर थाना क्षेत्र में पकड़ा गया है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर में आंशिका गेस्ट हाउस पर देर शाम छापेमारी की। इस कार्रवाई में गेस्ट हाउस को देह व्यापार और अवैध हुक्का बार के अड्डे के रूप में संचालित होते पाया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक सहित 6 पुरुषों और 4 महिलाओं को हिरासत में लिया।
जांच में सामने आया कि यह गेस्ट हाउस न केवल देह व्यापार का केंद्र था, बल्कि यहां अवैध रूप से हुक्का बार भी चलाया जा रहा था। मौके से कई हुक्के व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गईं। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि पकड़ी गई युवतियों में एक पटना, एक आज़मगढ़ और दो वाराणसी की निवासी हैं। पुलिस ने सभी से पूछताछ शुरू कर रह है और इस गिरोह से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही।






