वाराणसी : फरिश्ते बने पीएसी के जवान… चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिरी महिला को बचाया

thehohalla
thehohalla

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 5 जनवरी 2025:

यूपी के वाराणसी जंक्शन पर रविवार को एक दिलदहला देने वाला हादसा हुआ। ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश के दौरान एक महिला का पैर फिसल गया और वह चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिर गई। इस महिला के लिए वहां तैनात पीएसी के जवान फरिश्ते बनकर आए और तत्परता दिखाते हुए उसे बाहर खींच लिया। यह हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

एक्सप्रेस पर चढ़ने की कोशिश के दौरान हादसा

जानकारी के मुताबिक वाराणसी के आदमपुर निवासी महजबीन बानो रविवार सुबह जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर पहुंची थीं। वे वाराणसी-लखनऊ शटल एक्सप्रेस पर चढ़ने की कोशिश कर रही थीं। महजबीन के चढ़ते समय ट्रेन चल दी जिससे उनका पैर फिसल गया। वे ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आ गईं। ये देख वहां मौजूद पीएसी जवान गौरव यादव और रोहित यादव दौड़कर मदद के लिए पहुंचे। उन्होंने महजबीन का हाथ पकड़कर उन्हें बाहर खींच लिया, जिससे उनकी जान बच गई। उन्हें मामूली चोट ही आई है। इस घटना के दौरान महजबीन के पति एडवोकेट रिजवान अली मौके पर मौजूद थे। उन्होंने पीएसी के दोनों जवानों की प्रशंसा की।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *