
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 7 अगस्त 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले रक्षाबंधन पर्व से पूर्व आपसी सौहार्द का अनूठा संदेश दिया गया। यहां भारी संख्या में हिंदू समाज की युवतियों व महिलाओं ने मुस्लिम भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान राखी बांधने वाली बहनों को एक-एक पौधे का तोहफा भी दिया।
गोरखपुर जिला मुख्यालय स्थित मुंशी प्रेमचंद पार्क में इस खास समारोह का आयोजन किया गया। यहां एक पंक्ति में मुस्लिम भाई बैठे तो हिंदू युवतियों ने सजी थालियां लेकर उनके माथे पर तिलक लगाया और कलाई पर राखी बांधी। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक अनवर हुसैन व अन्नू देवी पासवान ने बताया कि ये कार्यक्रम वर्ष 2009 से आयोजित किया जा रहा है। आज इसे 16 साल पूरे हो गए हैं।
आयोजन का मकसद आपसी सौहार्द को बढ़ावा देना है क्योंकि गोरखपुर की धरती से एकता का संदेश हमेशा से दिया जाता रहा है। मुंशी प्रेमचंद पार्क में हुए इस आयोजन में रीति रिवाजों का पूरा ख्याल रखते हुए पहले मुस्लिम भाइयों की आरती उतारी फिर मिठाई खिलाकर राखी बांधी। राखी बांधने पर मुस्लिम भाइयों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी बहनों को उपहार में एक-एक पौधा दिया।