लखनऊ, 8 अगस्त 2025 :
यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आगामी 17 अगस्त से शुरू हो रहे यूपी टी-20 क्रिकेट लीग के तीसरे संस्करण से पूर्व यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान ने सीएम योगी से मुलाकात की। निदेशक ने इस मुलाकात में सीएम से आयोजन की जानकारी साझा की और सुझाव भी लिए।
बता दें कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 17 अगस्त से ‘UP T20 लीग का सीजन -3’ शुरू हो रहा है। इसके सफल आयोजन के मकसद से उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। निदेशक ने सीएम को बताया कि क्रिकेट लीग 6 सितंबर तक चलेगी। सीएम ने कहा कि क्रिकेट लीग के माध्यम से प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा। इस खेल प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पहुंचने का मार्ग भी प्रशस्त होगा।
वहीं निदेशक ने यूपी को नया उत्तर प्रदेश बनाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि अब प्रदेश के गांवों में खेल के मैदान, ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम, जनपद स्तर पर स्टेडियम का निर्माण कर खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत बनाया जा रहा है। यहां खेल प्रतिभाओं के हुनर को निखारने के लिए उच्चस्तरीय प्रशिक्षण मिल रहा है। इसी का नतीजा है कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के युवा खिलाड़ी प्रतिनिधित्व कर देश को गौरवान्वित कर रहे हैं।