क्रिकेट : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए होगा टीम का ऐलान, टिकीं सबकी निगाहें

thehohalla
thehohalla

नई दिल्ली, 18 जनवरी 2025:

अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का आज ऐलान होना है। मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर 15 खिलाड़ियों के नाम का एलान करेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के साथ सेलेक्टर इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान करेंगे।

चोटिल जसप्रीत बुमराह को लेकर उत्सुकता

कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण नामों के साथ टीम का उपकप्तान कौन होगा, इस पर भी सभी की नजरें टिकी है। चोटिल जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह मिलेगी या नहीं इसको लेकर उत्सुकता बनी हुई है। माना जा रहा है कि बुमराह के बिना भारत को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

वरुण चक्रवर्ती व रवींद्र जडेजा को मिल सकती जगह

हालांकि मोहम्मद शमी की उम्मीद इसलिए पुख्ता है क्योंकि उनको इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 सीरीज के लिए चुना गया है। ऐसे में वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी चुने जा सकते हैं। वहीं वरुण चक्रवर्ती व रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह बनाने की रेस में हैं। फिलहाल प्रशंसक खामोशी से टीम के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *