गोरखपुर, 10 अगस्त 2025:
गोरखपुर प्रवास के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 200 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम ने हर व्यक्ति की बात ध्यानपूर्वक सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को सौंपे और समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
जनता दर्शन में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे। इस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार किसी भी जरूरतमंद के इलाज में धन की कमी को बाधा नहीं बनने देगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपचार के लिए आवश्यक आर्थिक सहायता के इस्टीमेट की प्रक्रिया जल्द पूरी कर शासन को भेजी जाए, ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त सहायता उपलब्ध कराई जा सके। सीएम ने कहा कि जरूरतमंद बिना चिंता के अच्छे अस्पताल में इलाज कराए, सरकार उनकी पूरी मदद करेगी।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुनने के साथ उनका त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जमीन कब्जा या दबंगई जैसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई हो। पारिवारिक विवादों में दोनों पक्षों को बैठाकर संवाद को प्राथमिकता दी जाए। एक महिला की फरियाद पर मुख्यमंत्री ने उसे जमीन का पट्टा देने का निर्देश भी दिया।