
अनमोल शर्मा
मेरठ, 11 अगस्त 2025 :
यूपी के मेरठ जिले में मुर्गा व्यापारी अपने कर्मचारियों द्वारा वेतन मांगे जाने पर भड़क उठा। उसने कर्मचारियों को आफिस के कमरे में बंद किया और बेल्ट से जमकर पिटाई की। कमरे के अंदर ही किसी ने इस पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने मुर्गा व्यापारी को हिरासत में ले लिया है।
बताया गया कि लिसाड़ी गेट क्षेत्र में शान कुरैशी मुर्गे का कारोबार करता है। कुछ दिन से कर्मचारी उससे पगार मांग रहे थे। इसी बात से भड़के व्यापारी ने पगार देने के बहाने कमरे में बुलाया और दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद उसने बेल्ट उतारकर पिटाई शुरू कर दी। कर्मचारी चीखते चिल्लाते मार खाते रहे। शान कुरैशी ने चोरी करने का झूठा आरोप लगाते हुए बेरहमी से पिटाई जारी रखी।
देर तक चले इस तमाशे में कमरे में ही मौजूद किसी कर्मचारी ने चुपके से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हुए वीडियो का पुलिस ने भी संज्ञान लिया और पिटाई कर रहे शख्स की पहचान पुख्ता होते ही मुर्गा व्यापारी शान कुरैशी को हिरासत में ले लिया। लिसाड़ी गेट थाने की पुलिस पिटाई के सम्बंध में उससे पूछताछ कर रही है।