नई दिल्ली, 11 अगस्त 2025
नई दिल्ली एयर इंडिया ने घोषणा की है कि 1 सितंबर 2025 से दिल्ली से वॉशिंगटन डीसी जाने वाली नॉन-स्टॉप फ्लाइट सेवा बंद कर दी जाएगी। एयरलाइन ने इस फैसले के पीछे दो प्रमुख कारण बताए हैं—पहला, कंपनी के 26 Boeing 787-8 विमानों में अपग्रेड का काम चल रहा है, जिससे कई विमान लंबे समय तक उड़ानों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे; दूसरा, पाकिस्तान के एयरस्पेस के बंद होने से लंबी दूरी की उड़ानों का संचालन प्रभावित हो रहा है।
एयर इंडिया ने कहा कि जिन यात्रियों ने 1 सितंबर के बाद की टिकट बुक की है, उनसे संपर्क किया जाएगा और उन्हें दो विकल्प दिए जाएंगे—दूसरी फ्लाइट में बुकिंग या पूरा पैसा वापस।
यात्रियों के लिए विकल्प मौजूद हैं, वे अब भी एयर इंडिया के इंटरलाइन पार्टनर जैसे Alaska Airlines, United Airlines और Delta Air Lines के जरिए न्यूयॉर्क, Newark, Chicago या San Francisco होते हुए वॉशिंगटन डीसी पहुंच सकते हैं।
गौरतलब है कि 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जाने वाले एयर इंडिया विमान के हादसे में 279 लोगों की मौत हुई थी। इस हादसे के बाद DGCA की जांच में एयर इंडिया के परिचालन में 100 अनियमितताएं मिलीं, जिनमें 7 गंभीर सुरक्षा जोखिम से जुड़ी थीं। कंपनी ने इन खामियों को सुधारने का वादा किया है।