
लखनऊ, 12 अगस्त 2025:
रक्षाबंधन के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य आकाशदीप ने यूपी की राजधानी लखनऊ में नई टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदी, लेकिन यह खुशी अब विवाद में बदल गई है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में उनकी गाड़ी बिना रजिस्ट्रेशन और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) के सड़क पर दिखी।
परिवहन विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आकाशदीप को चेतावनी जारी की है कि यदि गाड़ी चलती मिली तो उसे सीज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, लखनऊ के डीलर पर 3.96 लाख का जुर्माना लगाते हुए डीलरशिप रद्द करने की चेतावनी भी दी गई है।
जांच में पता चला कि फॉर्च्यूनर की सेल-इनवॉइस 7 अगस्त को काटी गई थी, बीमा 8 अगस्त को हुआ, लेकिन रोड टैक्स जमा नहीं किया गया। इससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। नियमों के मुताबिक टैक्स कटने के बाद ही HSRP जारी हो सकती है। शोरूम प्रबंधन का दावा है कि गाड़ी का नंबर (UP 32 QW 0041) अलॉट हो चुका था, लेकिन रक्षाबंधन के दिन टैक्स कट न पाने के कारण प्लेट तैयार नहीं हो पाई।
परिवहन विभाग ने साफ किया है कि बिना रजिस्ट्रेशन और HSRP के किसी भी वाहन को सड़क पर चलाना नियमों का उल्लंघन है, जिसके लिए पहले से सभी शोरूम को निर्देश जारी किए गए थे। इस मामले में शोरूम की अन्य खामियों का भी जिक्र जांच रिपोर्ट में किया गया है।