
अयोध्या , 12 अगस्त 2025 :
यूपी की रामनगरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रामलला मंदिर की अलौकिक छटा दिखाई देगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। पूरे मंदिर की भव्य सजावट की जाएगी। गर्भ गृह में भव्य झांकी सजेगी वहीं रामलला का पंचामृत अभिषेक कर पंजीरी व छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा।
अयोध्या में जन्माष्टमी का पर्व दो दिन मनाने की तैयारी है। कुछ मंदिरों में 15 अगस्त की रात भगवान कृष्ण जन्मेंगे वहीं वैष्णव परंपरा से जुड़े मंदिरों में 16 अगस्त की रात भी जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। अयोध्याधाम स्थित रामलला मंदिर में भी रामनवमी की तरह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने की तैयारी है। इसके लिए रामलला के गर्भगृह में भव्य झांकी सजाई जाएगी। पूरे मंदिर परिसर की लाइटिंग भी होगी।
रामलला का 50 किलो पंचामृत से भव्य अभिषेक भी होगा व डेढ़ क्विंटल पंजीरी के साथ 56 भोग अर्पित किया जाएगा और श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। हालांकि 14 अगस्त से ही जन्माष्टमी से पूर्व अनुष्ठानों का शुभारंभ हो जाएगा। इसमें अयोध्या के गोकुल भवन, बृजमोहन कुंज, राधा बृजराज मंदिर, राज सदन स्थित राधा माधव मंदिर, गुरुधाम, इस्कान मंदिर में तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं।






