
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 13 अगस्त 2025:
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि वाराणसी की जनता ने गठबंधन को दिल से वोट दिया, लेकिन सत्ताधारी दल ने सत्ता का दुरुपयोग कर जनादेश को प्रभावित किया। काशी की जनता का विश्वास मेरे साथ है। मैं उनके हक की लड़ाई हर मंच पर लड़ता रहूंगा।
इससे पहले बुधवार को वाराणसी में गठबंधन कार्यकर्ताओं ने अजय राय का जोरदार स्वागत किया और उन्हें “अपना सांसद” घोषित किया। लहुराबीर स्थित अजय राय के आवास पर कांग्रेस और सपा के तमाम समर्थक एकत्र हुए। ढोल-नगाड़ों की गूंज, फूलों की माला और मिठाइयों के आदान-प्रदान ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। अजय राय ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और मिठाई बांटकर उनका उत्साह बढ़ाया।
उन्होंने सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अटूट समर्थन की सराहना की। सपा की अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव ने कहा कि अजय राय ने चुनाव में वाराणसी के मुद्दों को बेबाकी से उठाया और ईमानदारी से जनता की आवाज बने।