
मुंबई, 14 अगस्त 2025 –
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ 60.48 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। जुहू पुलिस को दी गई शिकायत में बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने आरोप लगाया कि 2015 से 2023 के बीच उन्होंने ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ के लिए बिजनेस एक्सपेंशन के नाम पर यह रकम दी थी। उनका कहना है कि यह पैसा कंपनी में लगाने की बजाय निजी खर्चों में इस्तेमाल किया गया।
कोठारी के मुताबिक, शिल्पा और राज ने एजेंट राजेश आर्य के जरिए उनसे संपर्क किया था और निवेश की रकम तय समय पर लौटाने का वादा किया था। अप्रैल 2016 में शिल्पा ने पर्सनल गारंटी भी दी, लेकिन उसी साल सितंबर में कंपनी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कंपनी के खिलाफ दिवालियेपन की प्रक्रिया शुरू हो गई और रकम वापस नहीं मिली।
शिकायत में दोनों पर धोखाधड़ी और साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। वहीं, शिल्पा और राज के वकील प्रशांत पाटिल ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि यह मामला पहले ही नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में निपटाया जा चुका है और इसमें कोई आपराधिक पहलू नहीं है।






