
लखनऊ, 14 अगस्त 2025:
यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र के चौथे और अंतिम दिन गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ विजन डॉक्यूमेंट पर 24 घंटे चली विशेष चर्चा का समापन करते हुए राज्य के विकास का रोडमैप प्रस्तुत किया और विपक्ष पर तीखे प्रहार किए।
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को आधार बनाकर सरकार ने वर्ष 2047 तक उत्तर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने विजन डॉक्यूमेंट में आर्थिक प्रगति, सामाजिक न्याय, पर्यावरण संरक्षण और बुनियादी ढांचे के सशक्तिकरण पर विशेष जोर देने की बात कही।
अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन्होंने समाजवादी पार्टी के ‘पीडीए’ नारे पर कटाक्ष करते हुए इसे ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ करार दिया। सीएम योगी ने कहा कि पहले योजनाओं की घोषणाएं तो होती थीं, लेकिन अमल नहीं होता था। अब शिलान्यास के बाद उद्घाटन और लोकार्पण भी होता है।
विपक्ष की परिवारवादी राजनीति पर तंज कसते हुए उन्होंने चार्वाक दर्शन और स्वामी विवेकानंद के ‘कूप मंडूक’ संदर्भ का उदाहरण दिया। उन्होंने अखिलेश यादव व उनके परिवार के लोगों का नाम लिए बिना कहा कि दुनिया प्रतिस्पर्धा के रास्ते पर आगे बढ़ रही है लेकिन ये लोग परिवार तक ही सीमित हैं।
अपने लंबे भाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पर चुटकी लेते हुए सीएम योगी ने एक शेर पढ़ा…
“बड़ा हसीन है उनकी जबान का जादू,
लगा के आग बहारों की बात करते हैं।
जिन्होंने रात में बेखौफ बस्तियां लूटीं,
वही नसीब के मारों की बात करते हैं।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते आठ वर्षों में उनकी सरकार ने समाज के वंचित वर्गों को मजबूत करने का काम किया है, जबकि विपक्ष सिर्फ नारों तक सीमित रहा है।