Uttar Pradesh

मेरठ : स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर, विशेष टीमें गठित

अनमोल शर्मा

मेरठ, 14 अगस्त 2025:

यूपी के मेरठ जिले में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस हाई अलर्ट पर रहेगी। पुलिस जिले के बॉर्डर पर पहले से ही चेकिंग अभियान चला रही है। वहीं आतंकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए विशेष टीमें बनाईं गईं हैं। इसके अलावा सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी कड़ी नजर रहेगी।

शुक्रवार को 15 अगस्त को लेकर मेरठ जोन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड पुलिस के साथ समन्वय बैठकों के बाद पिछले एक हफ्ते से सभी बॉर्डरों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के बाद कुछ संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जिलों में रैलियों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में पुलिस का पहरा रहेगा। किसी भी संभावित आतंकी गतिविधि को रोकने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं जो संदिग्ध सूचनाओं को तुरंत ट्रेस कर कार्रवाई करेंगी।

जनता से अपील की गई है कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डा या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर तुरंत पुलिस या 112 पर सूचना दें।मेरठ जोन में ऐसा हार्डवेयर लगाया गया है जो रडार से बचने वाले ड्रोन या फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को डिटेक्ट कर गिरा सके। वहीं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। तीन-स्तरीय प्रक्रिया के तहत पहले पोस्ट का स्रोत ट्रेस होगा फिर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button