
लखनऊ, 15 अगस्त 2025 :
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित विधान भवन ध्वजारोहण संग सेनानियों के परिजनों का साक्षी ही नहीं लोक संस्कृति का गवाह भी बना। देश भर से आये कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में गीत नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। सुबह से दोपहर बाद तक चले कार्यक्रमों को निहारने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कलाकारों को सम्मानित किया।
देश के विभिन्न राज्यों से आया कलाकारों का दल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी आवास के बाद विधान भवन परिसर में ध्वजारोहण किया। इस खास मौके पर खास मेहमानों के सामने देश भर के विभिन्न राज्यों से आये कलाकारों के दल ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत, हृदयस्पर्शी प्रस्तुतियां दीं। सीएम ने कलाकारों से संवाद स्थापित कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सहित अनेक राज्यों के प्रतिभाशाली कलाकारों ने हिस्सा लिया। इस दौरान हमने लय, राग और रंग से सजी अद्वितीय प्रस्तुतियों में हमारी अविचल सांस्कृतिक परंपरा और अखंड आध्यात्मिक विरासत का जीवंत दर्शन हम सब ने किया। इनका सम्मान हमारी गौरवशाली परम्परा और संस्कृति का सम्मान है।
संस्कृति एप का शुभारंभ, भातखंडे के लोगो का अनावरण
मुख्यमंत्री ने राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों के परिवारजनों को इस सम्मानित भी किया। इसके साथ ही भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतीक चिह्न का अनावरण एवं उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के ‘संस्कृति एप’ का शुभारंभ भी किया।






