
गुरुग्राम, 17 अगस्त 2025।
हरियाणा के गुरुग्राम में अपराधी गिरोह लगातार चर्चित हस्तियों को निशाना बना रहे हैं। हफ्तों पहले हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया पर हुए हमले के बाद अब यूट्यूबर एल्विश यादव के घर गोलियां चलाने की घटना सामने आई है।
पुलिस के मुताबिक रविवार तड़के सेक्टर-56 स्थित उनके घर पर तीन नकाबपोश बदमाश बाइक से आए और 10 से 12 राउंड फायरिंग की। गनीमत रही कि इस वारदात में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के समय घर में एल्विश के माता-पिता और केयरटेकर मौजूद थे, जबकि एल्विश खुद इस वक्त विदेश में हैं।
यह हमला ठीक एक महीने बाद हुआ है जब 14 जुलाई को फाजिलपुरिया की कार पर हमला हुआ था। इसके कुछ दिन बाद उनके फाइनेंसर की हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े सुनील सरधनिया ने ली थी। बताया जाता है कि फाजिलपुरिया को पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी धमकियां मिल चुकी थीं, जिसके बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा दी गई थी।
पुलिस दोनों वारदातों के बीच संबंध तलाश रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और घटनास्थल से फॉरेंसिक सबूत जुटाए जा रहे हैं।
एल्विश यादव और फाजिलपुरिया अच्छे दोस्त माने जाते हैं। दोनों का नाम पहले भी विवादों में आया था, जिसमें ईडी द्वारा जांचे जा चुके कथित सांप का ज़हर तस्करी मामला भी शामिल है।
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि एल्विश को पहले से कोई धमकी मिली थी या नहीं। लेकिन लगातार हो रही इन वारदातों ने गुरुग्राम में गैंगस्टरों के बढ़ते प्रभाव और सार्वजनिक हस्तियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।






