हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 17 अगस्त 2025 :
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी का पर्व गोरखनाथ मंदिर में मनाया। उन्होंने गर्भ गृह के श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लडडू गोपाल की पूजा अर्चना की और जन्म के समय उनको बाहर लाकर पालने में झुलाया। यहां राधा श्री कृष्ण के स्वरूप धारण किये बच्चों को दुलारा और उन्हें उपहार दिए।
गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर सीएम ने गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन और अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेका। उनका आशीर्वाद लिया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया था। मध्य रात्रि गोरखनाथ मंदिर के गर्भगृह में उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर विधि विधान से पूजा अर्चना की। रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य के बाद ‘नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की’ और ‘श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेव’ की मंगल धुन के बीच सीएम उन्हें गोद में लेकर गर्भगृह से बाहर आए।
प्रभु श्रीहरि के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल को फूलों से सजे पालने में बैठाकर श्रद्धाभाव से उन्हें झूला झुलाया और आरती उतारी। मुख्यमंत्री ने बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता में राधा-कृष्ण बने बच्चों को दुलार उन्हें उपहार देते रहे। प्रतियोगिता के कान्हा वर्ग में अत्रि मिश्रा को प्रथम, भव्या पांडेय को द्वितीय तथा कात्यायनी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। जबकि गोपाल वर्ग में प्रथम पुरस्कार सात्विक सिंह को, द्वितीय वंशिका अग्रवाल और तृतीय पुरस्कार मानवी जायसवाल को मिला।
स्मृति सभागार में भजन कार्यक्रम लोक गायक डॉ. राकेश श्रीवास्तव के संयोजन में शाम से ही शुरू हो गया था। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, वाराणसी से आए जगद्गुरु संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा, गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ल, कुशीनगर के सांसद विजय दूबे, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, हनुमानगढ़ी अयोध्या से आए राजू दास, कालीबाड़ी के महंत रविंद्र दास आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मध्य रात्रि तक मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा।