Uttar Pradesh

विधायक पूजा पाल पर अभद्र टिप्पणी… समर्थक नाराज, केस दर्ज

अमित मिश्र

प्रयागराज, 17 अगस्त 2025 :

यूपी के प्रयागराज जिले के कर्नलगंज थाने में विधायक पूजा पाल पर एक्स के जरिये अभद्र टिप्पणी करने वाले उमेश यादव नामक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस टिप्पणी से विधायक पूजा पाल के समर्थकों खासकर महिलाओं में नाराजगी है।

बता दें कि कौशांबी जिले की चायल विधानसभा से विधायक पूजा पाल ने सदन में सीएम योगी की तारीफ की थी। इसके बाद विधायक को सपा से निष्कासित कर दिया गया। इस प्रकरण को लेकर विधायक पूजा पाल को सोशल मीडिया के जरिये निशाना बनाकर टिप्पणी की गई। ‘एक्स’ पर उमेश यादव नाम के एक यूज़र ने विधायक के खिलाफ अशोभनीय और अपमानजनक बातें लिखीं। इसके बाद विधायक समर्थक नाराज हो उठे और मामला थाने तक आ गया। आरोप है कि उमेश यादव ने एक के बाद एक दो पोस्ट कीं। इसमे अभद्र व अपमानजनक बातें लिखीं।

इससे नाराज़ होकर अधिवक्ता श्यामचंद्र पाल ने कर्नलगंज थाने में पुलिस को लिखित तहरीर दी। अधिवक्ता का कहना है कि विधायक पूजा पाल के खिलाफ जानबूझकर गलत बातें लिखी गई हैं ताकि उनकी राजनीतिक और सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं की भावनाएं आहत हुई हैं। पुलिस ने आरोपी उमेश यादव के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button