अयोध्या में मनाई जाएगी ऐतिहासिक दिवाली

ankit vishwakarma
ankit vishwakarma

अयोध्या, 4 सितंबर

Ayodhya Deepotsav: अयोध्या दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए यूपी सरकार तेज गति से कार्य कर रही है। इस साल न केवल राम की पैड़ी, नया घाट समेत अयोध्या के विभिन्न घाटों को 25 लाख से ज्यादा दीयों से सजाया जाएगा, बल्कि चार दिनों तक चलने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में साज- सज्जा इस कदर आकर्षक होगी, जो अयोध्या को साकेत धाम की वास्तविक अलौकिक आभा प्रदान करेगी।

जानकारी के अनुसार 28 से 31 अक्टूबर के बीच अयोध्या में इस साल होने वाले भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान प्रतिदिन विभिन्न शिफ्ट्स में कार्यक्रमों का आयोजन होगा और मुख्य कार्यक्रम की समय अवधि 45 मिनट की रहेगी।

अयोध्या दीपोत्सव के दौरान 100 से ज्यादा कलाकार राम की पैड़ी और अन्य कार्यक्रम स्थलों पर प्रस्तुति देंगे। इनमें प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का मंचन मुख्य रहेगा। इसके साथ ही मुख्य कार्यक्रम की शोभा भव्य लेजर शो, मल्टीमीडिया प्रोजेक्शंस और आर्टिस्टिकली कोरियोग्राफ्ड फायरक्रैकर होगा, जो पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे और अयोध्या के आकाश को विभिन्न प्रकार की रोशनी से सराबोर करेंगे।

कोरियोग्राफ्ड ग्रीन एरियल फायरक्रैकर शो को 10 मिनट से ज्यादा अवधि के लिए संचालित किया जाएगा। दीपोत्सव कार्यक्रम में भव्य शोभायात्रा का भी आयोजन होगा, जिसमें राम रथ समेत सात बड़े मैकेनाइज्ड टैब्ल्यू को भी शोकेस किया जाएगा। यह सभी टैब्ल्यू प्रभु श्रीराम के विभिन्न प्रसंगों से संबंधित होंगे।

माना जा रहा है कि दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान ही अयोध्या समेत आसपास के सभी प्रमुख क्षेत्रों के वर्चुअल रियलिटी प्लेटफॉर्म के जरिए दर्शन कराने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिन तीर्थस्थलों को वर्चुअल रियलिटी के जरिए जोड़े जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है, इसमें श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर, नागेश्वर नाथ मंदिर, राम की पैड़ी, छोटी देवकाली मंदिर, बड़ी देवकाली मंदिर, कनक भवन मंदिर और दशरथ महल मंदिर मुख्य हैं।

इसके अतिरिक्त, रंग महल मंदिर, सूर्य कुंड, भरत कुंड, गुप्तार घाट, राम हेरिटेज वॉक (साकेत पेट्रोल पंप से लता मंगेशकर चौक तक), राम गुलेला मंदिर, श्रृंगी ऋषि का आश्रम, मखोड़ा धाम, सिया राम किला, जैन मंदिर, छपिया नारायण मंदिर तथा अमावा मंदिर को भी वर्चुअल रियलिटी प्रक्रिया से जोड़े जाने पर कार्य शुरू हो गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *