National

शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा, निवेशकों को बड़ा मुनाफा

मुंबई, 18 अगस्त 2025
भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ की है। सोमवार सुबह के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर नई ऊंचाई पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 50 ने भी निवेशकों को बड़ी राहत दी और करीब 320 अंकों की तेजी के साथ 24,950 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

सुबह 9 बजकर 25 मिनट तक सेंसेक्स 940 अंक चढ़कर 81,538.76 पर ट्रेड कर रहा था। शुरुआती 10 मिनट में ही निवेशकों की संपत्ति 5.56 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई। वहीं, निफ्टी 50 24,950 के स्तर पर पहुंच गया। मार्केट में यह तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बैठक के सकारात्मक संकेतों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जीएसटी सुधारों पर लिए गए फैसले की वजह से देखने को मिली।

पिछले हफ्ते ग्लोबल टेंशन के चलते बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ सेंसेक्स 80,597.66 पर और निफ्टी 50 24,631.30 पर बंद हुआ था। लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत निवेशकों के लिए शानदार रही। सोमवार को कारोबार खुलते ही सेंसेक्स ने 900 अंकों से अधिक की छलांग लगाई और सिर्फ 20 मिनट के भीतर ही 1,100 अंक का स्तर पार कर गया।

जानकारों का मानना है कि वैश्विक स्तर पर सकारात्मक माहौल, विदेशी निवेशकों की वापसी और घरेलू नीतिगत फैसलों से बाजार में मजबूती आई है। खासकर सरकार की ओर से टैक्स सुधारों पर लिए गए निर्णयों से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। विश्लेषकों का कहना है कि अगर ग्लोबल स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव में कमी आती है और घरेलू मोर्चे पर सुधार जारी रहते हैं, तो आने वाले दिनों में बाजार नई ऊंचाई हासिल कर सकता है।

फिलहाल शुरुआती कारोबार में तेजी से निवेशकों का उत्साह बढ़ा है और मार्केट सेंटीमेंट पॉजिटिव बना हुआ है। हालांकि विशेषज्ञ निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि वैश्विक संकेतों में जरा-सी भी नकारात्मकता बाजार में अचानक गिरावट ला सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button