Uttar Pradesh

अपराधियों को सप्लाई करता था ग्राहकों के नाम पर जारी सिम कार्ड….गैंग का सरगना गिरफ्तार

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 18 अगस्त 2025:

यूपी के वाराणसी जिले की पुलिस ने साइबर अपराधियों को फर्जी सिम कार्ड सप्लाई करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। चेतगंज पुलिस और साइबर सेल की धड़पकड़ में आरोपी के पास से 117 सिम कार्ड, चार मोबाइल फोन और 33 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। बरामद सिम कार्ड में 111 निष्क्रिय और 6 सक्रिय पाए गए।

साइबर जालसाज ठगी के लिए खरीदते थे फर्जी सिम कार्ड

पकड़ा गया आरोपी अजय मौर्या मूल रूप से चंदौली के शहाबगंज थाना क्षेत्र के भटरौल गांव का निवासी है। उसे पिशाच मोचन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।अजय मौर्या वोडाफोन कंपनी का सब-एजेंट था और कम पढ़े-लिखे ग्राहकों को “सर्वर डाउन” का बहाना बनाकर ठगता था। वह ग्राहकों के नाम पर फर्जी सिम कार्ड जारी कर उन्हें दिल्ली और अन्य राज्यों के साइबर अपराधियों को ऊंचे दामों में बेचता था। ये सिम कार्ड ऑनलाइन धोखाधड़ी, बैंकिंग फ्रॉड और फर्जी कॉल सेंटरों में इस्तेमाल हो रहे थे।

कंपनी ने की थी शिकायत, कूरियर व बसों से करता था सप्लाई

वोडाफोन के डायरेक्ट सेल्स एग्जिक्यूटिव प्रियेश गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 318(4) बीएनएस 2023, 111 बीएनएस 2023 और 66सी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी कूरियर और बसों के जरिए फर्जी सिम कार्ड अन्य राज्यों में भेजता था। ये सिम साइबर ठगों के लिए अपराध का हथियार बन रहे थे। एसीपी साइबर क्राइम विदूष सक्सेना ने कहा पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button