National

यूक्रेन ने अमेरिका से 100 अरब डॉलर के हथियार खरीदने का प्रस्ताव रखा

वॉशिंगटन, 19 अगस्त 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान ट्रंप ने यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने का आश्वासन दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन ने सुरक्षा गारंटी के बदले अमेरिका से 100 अरब डॉलर (करीब ₹8.3 लाख करोड़) के हथियार और 50 अरब डॉलर (करीब ₹4.15 लाख करोड़) के ड्रोन खरीदने का प्रस्ताव रखा है। इस सौदे की रकम यूरोपीय देश मिलकर वहन करेंगे।

यह प्रस्ताव ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात से पहले यूरोपीय सहयोगियों के साथ साझा किया गया था। हालांकि अमेरिका से कौन-कौन से हथियार खरीदे जाएंगे इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यूक्रेन ने मिसाइलें, डिफेंस डिवाइस और 10 पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम की मांग रखी है।

ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को नाटो के आर्टिकल 5 जैसी सुरक्षा गारंटी दी जाएगी, हालांकि उसे औपचारिक रूप से नाटो में शामिल नहीं किया जाएगा। अगर यह समझौता आगे बढ़ता है तो यह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के रुख में बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि पुतिन शुरुआत से ही इस तरह की गारंटी के खिलाफ रहे हैं।

इस बीच जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने दावा किया कि पुतिन 15 दिनों के भीतर जेलेंस्की से मुलाकात को तैयार हो गए हैं। मुलाकात की जगह अभी तय नहीं है, लेकिन यूरोपीय देश चाहते हैं कि किसी भी बातचीत से पहले सीजफायर लागू हो। हालांकि ट्रंप ने सीजफायर को अस्थायी समाधान बताया और कहा कि असली फैसला पुतिन और जेलेंस्की की बैठक में होगा।

ट्रंप ने साफ किया कि रूस-यूक्रेन युद्ध का भविष्य अगले दो हफ्तों में तय हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही पुतिन और जेलेंस्की आमने-सामने मुलाकात करेंगे और इसके बाद एक त्रिपक्षीय बैठक होगी, जिसमें वे भी शामिल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button