National

रजनीकांत की ‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, पांचवें दिन सिर्फ 12 करोड़ की कमाई

चेन्नई, 19 अगस्त 2025 – सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म कुली ने शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी, लेकिन पहले सोमवार को फिल्म का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। पांचवें दिन फिल्म ने सिर्फ 12 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ कमजोर होती दिख रही है।

14 अगस्त को रिलीज हुई कुली और ऋतिक रोशन की वॉर 2 के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली थी। शुरुआती चार दिनों में कुली ने दुनियाभर में 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी। भारत में इसका कुल कलेक्शन पांचवें दिन तक 206 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि रविवार की तुलना में सोमवार को फिल्म की कमाई में 23.25 करोड़ रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई। रविवार को कुली ने 35.25 करोड़ रुपये कमाए थे।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट ‘सैकनिल्क’ के मुताबिक, फिल्म का हिंदी वर्जन खास असर छोड़ने में नाकाम रहा। पहले दिन हिंदी में 4.5 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी, जबकि पांचवें दिन यह आंकड़ा 4.75 करोड़ तक ही सीमित रहा। दूसरी ओर, तमिल बेल्ट में फिल्म को अब भी सबसे ज्यादा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

पांच दिनों की कमाई पर नजर डालें तो फिल्म ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 54.75 करोड़, तीसरे दिन 39.5 करोड़ और चौथे दिन 35 करोड़ रुपये कमाए। पांचवें दिन केवल 12 करोड़ रुपये का कारोबार होने से इसकी लंबी रेस की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यदि इस हफ्ते कुली की कमाई स्थिर नहीं रही, तो फिल्म का 500 करोड़ क्लब में शामिल होना मुश्किल हो जाएगा। अब फिल्म की सफलता का दारोमदार वीकडे कलेक्शन पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button