
हरेंद्र दुबे
कुशीनगर, 19 अगस्त 2025 :
यूपी के कुशीनगर जिले की पडरौना कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने कई राउंड फायरिंग की। हालत ये हो गई वर्दीधारियों को भी अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। वारदात में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया है। उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल भेजा गया है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लाइसेंसी असलहा कब्जे में ले लिया है।
पडरौना कोतवाली क्षेत्र में खिरकिया के पास पुलिस सहायता केंद्र बना है। यहां मंगलवार की भोर में एक चाय के ठेले पर कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया। बताया गया कि राहुल दिनेश व उनके साथियों ने विकास यादव नामक युवक पर हमला कर दिया। विकास घायल हो गया। इस विवाद की सूचना पाकर पुलिस मौके पर आई तो हमलावर पक्ष ने लाइसेंसी असलहे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस इस स्थित के लिए तैयार नहीं थी इसलिए वो खुद अपनी जान बचाने में लग गईं।
इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई। इधर फायरिंग के दौरान विकास को गोली लग गई। घायल युवक को मेडिकल कालेज कुशीनगर पहुंचाया गया, जहां से बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। विकास को गोली कमर से ऊपर लगी है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर राहुल व दिनेश समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और लाइसेंसी रिवाल्वर को कब्जे में ले लिया है। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।