Uttar Pradesh

मेरठ पहुंचे राम गोपाल यादव, कहा…भाजपा फिर सत्ता में आई तो विरोधियों को बताएगी बांग्लादेशी

अनमोल शर्मा

मेरठ, 19 अगस्त 2025 :

यूपी के मेरठ जिले में एक श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेने आये सांसद व सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने भाजपा पर तीखे हमले किये। वोट चोरी के मुद्दे पर चुनाव आयोग पर भी सवाल दागे। उन्होंने कहा अपना वोट सुरक्षित कर लीजिए। वरना दरोगा आकर कहेगा कि तुम यहां के नागरिक नहीं हो और भाजपा सत्ता में फिर आई तो विरोधियों को बांग्लादेशी या पाकिस्तानी बता देगी।

समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और सभी वर्गो को मिलकर पीडीए परिवार को मजबूत बनाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि अगर आप 18 साल से ऊपर हैं तो अपना वोट सुरक्षित कर लें। वरना कभी भी एक दरोगा आकर कह सकता है कि तुम यहां के नागरिक नहीं हो। ये खतरे की घंटी है। अव कोई जनप्रतिनिधि आपका वोट बनवाने नहीं आएगा। वोट चोरी का खुलासा हो चुका है अब चुनाव आयोग के पास कहने को कुछ नहीं है।

महासचिव ने कहा कि भाजपा दुबारा सत्ता में आई तो ये लोग अपने विरोधियों को बता देंगे कि तुम बांग्लादेशी हो, पाकिस्तानी हो और जो हिंदू है उनको नेपाल का बता देंगे। संसद में जनता के हितों को छीना जा रहा है ऐसे में विपक्ष का काम है कि सदन में ऐसे काम न होने दें। रामगोपाल यादव ने कहा कि भाजपा ने सत्यपाल मलिक का अपमान किया है। जब वह बेड पर थे उस समय भी उन पर मुकदमे लगाए गए। वह बिल्कुल सही और ईमानदार थे। उन्होंने शिकायत की तो उन पर मुकदमे लगाए गए और जिनकी शिकायत की गई उन्हे भाजपा ने हजारो कराेड़ के ठेके देने का काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button