
मुंबई, 21 अगस्त 2025।
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टाटा मोटर्स आने वाले वर्षों में बड़ा धमाका करने वाली है. कंपनी ने इन्वेस्टर मीट के दौरान खुलासा किया कि वह साल 2030 तक कुल 7 नई एसयूवी बाजार में उतारेगी. इनमें पेट्रोल-डीजल इंजन वाली गाड़ियां भी होंगी और पूरी तरह इलेक्ट्रिक एसयूवीज भी शामिल की जाएंगी.
सबसे ज्यादा चर्चा टाटा सिएरा को लेकर है, जिसे कई बार कॉन्सेप्ट और प्रोडक्शन-रेडी रूप में दिखाया जा चुका है. पहले इसका इलेक्ट्रिक वर्जन आएगा और फिर 2026 की शुरुआत में ICE (पेट्रोल-डीजल) वर्जन लॉन्च होगा. यह हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी लोकप्रिय एसयूवी को सीधी टक्कर देगी. ICE वर्जन में नया 1.5L पेट्रोल और 2.0L डीजल इंजन मिलेगा.
इसके अलावा टाटा एक बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट SUV “स्कारलेट” पर भी काम कर रही है, जिसकी लॉन्चिंग 2026 की दिवाली तक हो सकती है. वहीं, 2027 में टाटा अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV अविन्या लॉन्च करेगी, जिसमें बड़ा बैटरी पैक और लंबी ड्राइविंग रेंज होगी.
नई जनरेशन की हैरियर और सफारी भी आने वाली हैं, जो ज्यादा स्पेशियस और एडवांस फीचर्स से लैस होंगी. सबसे ज्यादा बिकने वाली नेक्सॉन को भी 2027 में बड़ा अपडेट मिलेगा, जिसमें लेवल-1 ADAS टेक्नोलॉजी तक दी जा सकती है. साथ ही दो नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कारें “कुनो” और “टेरा” भी लाइनअप में शामिल हैं.
टाटा की इस आक्रामक रणनीति से साफ है कि आने वाले समय में एसयूवी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा और तेज होगी और मारुति, हुंडई व महिंद्रा के लिए मुकाबला और मुश्किल हो जाएगा.