National

‘वॉर 2’ में अनिल कपूर की एंट्री भी नहीं बचा पाई फिल्म, तीन गलतियों ने किया बंटाधार

मुंबई, 21 अगस्त 2025

 ऋतिक रोशन स्टारर ‘वॉर 2’ बड़े स्टारकास्ट और तगड़ी प्रमोशन के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाल नहीं कर पा रही है। सात दिन बीत चुके हैं लेकिन फिल्म 200 करोड़ तक भी नहीं पहुंच सकी, जबकि इसका बजट 400 करोड़ के करीब बताया जा रहा है। फिल्म में कई पुराने चेहरों के साथ अनिल कपूर की नई एंट्री हुई, जिन्हें RAW चीफ के तौर पर पेश किया गया। हालांकि, उनकी मौजूदगी भी फिल्म को संभाल नहीं पाई और लगातार ‘फ्लॉप’ की ओर बढ़ रही है।

सबसे पहली गलती रही अनिल कपूर की कमजोर एंट्री। RAW चीफ जैसे दमदार किरदार को यूनिवर्स से जोड़ने के लिए बड़ी और यादगार एंट्री जरूरी थी, पर मेकर्स इस पर कामयाब नहीं हो पाए। दूसरी चूक रही कहानी में नयापन न होना। अनिल कपूर जैसे बड़े कलाकार को सिर्फ सपोर्टिंग रोल तक सीमित कर दिया गया, जबकि उनका किरदार टाइगर, पठान और कबीर तक को प्रभावित करने वाला होना चाहिए था। तीसरी बड़ी गलती रही एक्शन सीक्वेंस की प्रेडिक्टेबिलिटी। अनिल कपूर का अंदाज ‘एनिमल’ में निभाए पिता वाले किरदार से काफी मिलता-जुलता लगा, जिससे दर्शकों को कोई नया एक्सपीरियंस नहीं मिला।

यशराज फिल्म्स (YRF) ने इस मूवी को अपने स्पाई यूनिवर्स की अहम कड़ी माना था, लेकिन कमजोर पटकथा और किरदारों के सही इस्तेमाल न होने से यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पा रही। अब मेकर्स के सामने चुनौती है कि आने वाली फिल्मों में अनिल कपूर के रोल को मजबूती से स्थापित किया जाए, वरना बड़ा चेहरा भी बॉक्स ऑफिस पर भार बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button