Uttar Pradesh

‘लिफाफे’ ने छीना ओहदा, औरैया के एसडीएम सदर राकेश कुमार सस्पेंड, वायरल हुआ था वीडियो

लखनऊ, 22 अगस्त 2025 :

यूपी के जनपद औरैया में तैनात रहे एसडीएम सदर राकेश कुमार को शासन ने देर रात निलंबित कर दिया। राकेश कुमार उस समय सुर्खियों में आये थे जब वो एक वायरल वीडियो में अपने ऑफिस की मेज की दराज से एक लिफाफा निकालते दिखे। इस वीडियो उनसे मुलाकात करने वाले लोग और एक व्यक्ति उन्हीं के सामने दराज में लिफाफा रखते दिखा था। मंगलवार को वीडियो सामने आने के बाद डीएम ने उन्हें पद से हटा दिया था और अब शासन ने उन्हें तीन दिन में सस्पेंड कर दिया।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल एक्स हैंडल से एसडीएम सदर के निलंबन व आरोप को साझा किया गया है। इसमें कहा गया है कि सीएम ने जनपद औरैया के तत्कालीन उपजिलाधिकारी सदर को सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों में प्रसारित सीसीटीवी फुटेज/वीडियो के दृष्टिगत शासन/प्रशासन की छवि धूमिल किए जाने, जीरो टॉलरेंस नीति के प्रतिकूल कार्य करने व सरकारी सेवक आचरण नियमावली के विपरीत आचरण के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है।

बता दें कि गत 19 अगस्त मंगलवार को औरेया जिला प्रशासन में खलबली मच गई। दरअसल यहां तैनात एसडीएम सदर राकेश कुमार का जेब में ल‍िफाफा रखते वीड‍ियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में दिखता है कि एसडीएम के सामने दो व्यक्ति बैठे हुए हैं। जब एक उठकर चला जाता है तो दूसरा एक लिफाफा उनकी रैक में रख देता है। इसके बाद वह भी हाथ जोड़कर चला जाता है। इस दौरान एसडीएम सदर अपना मोबाइल चलाते नजर आते है। इसके बाद एक और वीडियो आता है। जिसमें वह मौजूद कर्मचारी से कुछ कहते हैं, बाद में रैक से कुछ निकालकर चले जाते है।

वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर डीएम डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने एडीएम वित्त एवं राजस्व अविनाश चंद्र को जांच सौंपी। एडीएम ने मामले की जांच की। इस दौरान एसडीएम सदर राकेश कुमार को पद से हटा दिया गया। कलेक्ट्रेट में तैनात डिप्टी कलेक्टर व एसडीएम न्यायिक अजय आनंद शर्मा को एसडीएम सदर औरैया नियुक्त कर दिया गया। जांच रिपोर्ट डीएम को दी गई इसके बाद डीएम ने रिपोर्ट शासन को भेज दी गई। शासन ने तीन दिन के भीतर इस जांच रिपोर्ट पर शासन ने निर्णय सुना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button