
लखनऊ, 23 अगस्त 2025:
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद लखनऊ नगर निगम ने स्ट्रीट डॉग्स के लिए आहार स्थल (फीडिंग सेंटर) बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इन केंद्रों को आबादी से दूर खाली और एकांत जगहों पर खोला जाएगा, जहां कुत्तों को लोग भोजन करा सकेंगे। इसके लिए स्थानीय आवासीय समितियों का सहयोग भी लिया जाएगा।
इसके लिए नगर निगम सर्वे कराने के बाद टीम बनाकर काम शुरू करेगा। शहर में फिलहाल करीब सवा लाख आवारा कुत्ते होने का अनुमान हैं। नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा के मुताबिक अब तक करीब 95 हजार कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक केवल काटने वाले कुत्तों को पकड़कर सेंटर में रखा जाएगा।
सामान्य कुत्तों का टीकाकरण और नसबंदी कर उन्हें उसी क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। आदेश में यह भी प्रावधान है कि अगर कोई व्यक्ति या एनजीओ इस काम में बाधा डालता है तो उस पर क्रमशः 25 हजार रुपये और एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। पशु कल्याण अधिकारी के मुताबिक नसबंदी अभियान न चलाए जाने पर आज शहर में कुत्तों की आबादी करीब चार लाख तक पहुंच जाती।