Uttar Pradesh

तेजस्वी यादव के खिलाफ ललितपुर व शाहजहांपुर में केस, पीएम मोदी पर टिप्पणी का मामला

​लखनऊ, 23 अगस्त 2025:

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में यूपी में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। ये मामले के ललितपुर और शाहजहांपुर जनपद में भाजपा नेताओं ने दर्ज कराए हैं।

​ललितपुर जिले की तालबेहट कोतवाली में भाजपा के जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हरिश्चंद्र रावत ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि तेजस्वी यादव और कुछ अन्य लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। शिकायत के साथ राजद के एक्स हैंडल से की गई आपत्तिजनक पोस्ट की एक कॉपी भी सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपी गई है, जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर भी लगी हुई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद स्थानीय राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

​शाहजहांपुर में भाजपा की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने भी तेजस्वी यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी तहरीर में कहा है कि तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी पोस्ट की है, जिससे जनता में काफी रोष है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इंस्पेक्टर अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि शिल्पी गुप्ता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button