
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 23 अगस्त 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में कैंट थाना क्षेत्र के जेएचवी मॉल में स्थित बार कोड क्लब रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस शराब परोसने का खुलासा हुआ है। पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर रेस्टोरेंट मैनेजर अब्दुल्ला ख़ां सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर शराब व बीयर की बोतलें कब्जे में लीं हैं।
पुलिस व आबकारी विभाग को बार कोड क्लब रेस्टोरेंट में शराब परोसने के बारे में सूचना मिली थी। पड़ताल हुई तो पता चला कि रेस्टोरेंट के पास शराब सर्व करने का लाइसेंस नहीं है। इसी के बाद देर रात कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा और आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने मौके से 20 कैन बडवाइजर बियर और ब्लेंडर व्हिस्की की एक खाली बोतल बरामद की, जो ग्राहकों को परोसी जा चुकी थी।
आबकारी निरीक्षक की तहरीर के आधार पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा के साथ-साथ नदेसर चौकी प्रभारी विकास सिंह और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस और आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में सख्त संदेश गया है।






