Uttar Pradesh

अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु ने लखनऊ में रखे कदम… ‘नेशनल हीरो’ के स्वागत में लहराए तिरंगे

लखनऊ, 25 अगस्त 2025 :

यूपी की राजधानी लखनऊ सोमवार को अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु शुक्ला के जोश भरे स्वागत की साक्षी बनी। मिशन खत्म होने के बाद पहली दफा अपनी जमीन पर कदम रखते ही उनका स्वागत नेशनल हीरो सरीखा हुआ। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने उनकी अगवानी की बुके दिया। यहां से उनका काफिला गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुआ। इसके बाद वो एक निजी स्कूल के अभिनन्दन समारोह में भाग लेंगे।

बता दें कि शुभांशु शुक्ला लखनऊ के त्रिवेणीनगर क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहते है। वो गत 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना हुए थे। मिशन पूरा होने के बाद वो 15 जुलाई को धरती पर लौट आये। इसके बाद वो 17 अगस्त को भारत लौट आये। उनकी भारत वापसी के बाद रविवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री ने नई दिल्ली में रविवार को शुभांशु समेत अंतरिक्ष जाने वाले पूरे भारतीय दल का स्वागत किया था।

सोमवार को तय कार्यक्रम के तहत शुभांशु शुक्ला सोमवार की सुबह दिल्ली से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरे। यहां डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बुके देकर उनका स्वागत किया। ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज लखनऊ के लिए बहुत बड़ा दिन है। भारत के सपूत, लखनऊ के सपूत ने लखनऊ में कदम रखा है। जब से वह अंतरिक्ष से धरती पर लौटे हैं, लखनऊ के लोग बेसब्री से उनके आगमन का इंतजार कर रहे थे। आज आखिरकार वह क्षण आ ही गया।

शुभांशु शुक्ला खुली जीप पर सवार होकर एयरपोर्ट से निकलकर एक कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़े, तो रास्ते में स्कूली बच्चों ने सड़क किनारे खड़े रहकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान उनका जोश देखने लायक था। आसपास का इलाका भारत माता की जय के नारों से गूंजता रहा। बच्चों ने बैंड पर प्रस्तुति देकर ग्रुप कैप्टन का शानदार स्वागत किया। इस मौके पर शुभांशु भी कभी हाथ हिलाकर तो कभी हाथ जोड़कर बच्चों के अभिनंदन का जवाब देते रहे।

उनके आगमन को लेकर उमड़ी भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया था। वहीं चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात थी। एयरपोर्ट से गेस्ट हाउस पहुंचकर वो गोमतीनगर स्थित स्कूल में आयोजित अभिनन्दन समारोह में भाग लेने पहुंचे। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी लग गई। देशभक्ति के भावों से भरे कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button