Uttar Pradesh

दीक्षांत समारोह: राज्यपाल ने इसरो प्रमुख को दी मानद उपाधि, छात्रों को मिले मेडल

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 26 अगस्त 2025 :

यूपी के गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 10वां दीक्षांत समारोह जोश के साथ मनाया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इसरो प्रमुख वी नारायणन को मानद उपाधि देने के साथ छात्रों को मेडल दिए।

दीक्षांत समारोह में 1473 विद्यार्थियों को उपाधियां मिली । इनमें बीटेक 1064, बीबीए 70, बीफार्मा 65, एमटेक 46, एमबीए 72, एमसीए 68, एमएससी 44 और पीएचडी 44 छात्र शामिल हैं। कुल 45 स्वर्ण पदक दिया। जिनमें 3 कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 19 कुलपति स्वर्ण पदक और 23 प्रायोजित स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इसमें बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के दिव्यांश तिवारी को सबसे अधिक 5 स्वर्ण पदक मिले। बीफार्मा की मृणाली त्रिपाठी, बीबीए की ऋद्धि वैश्य और एमटेक वीएलएसआई की अर्चना आनंद को कुलाधिपति स्वर्ण पदक मिला।

राज्यपाल ने छात्रों का हौसला बढ़ाने के साथ इसरो के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन को विश्वविद्यालय की मानद डॉक्टर ऑफ साइंस (D.Sc.) की उपाधि से सम्मानित किया। पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक एवं विवि के पूर्व छात्र युगेश कुमार दीक्षित शामिल हुए। एनसीसी कैडेट्स ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। विवि और पावरग्रिड कॉरपोरेशन के बीच 144 क्षमता वाले एसी महिला छात्रावास के निर्माण के लिए 13.67 करोड़ की सीएसआर सहायता से समझौता हुआ। शिक्षकों को एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड और पेटेंट अवार्ड प्रदान किया। विद्यार्थियों की वार्षिक पत्रिका ‘मालविका’, हिंदी पत्रिका ‘प्रवाह’, चित्र पत्रिका ‘कार्विंग्स’ और पुस्तक ‘योगपथ’ का लोकार्पण हुआ। गोद लिए गए गांवों के 22 स्कूली बच्चे भी समारोह में शामिल हुए। राज्यपाल ने कुशीनगर के 10 आंगनबाड़ी केंद्रों को किट वितरित किया और प्राथमिक विद्यालयों को राजभवन की ओर से पुस्तकें भेंट कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button