सुल्तानपुर : जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक संपन्न, खाद्य सुरक्षा पर कड़े निर्देश

thehohalla
thehohalla

आशुतोष तिवारी

सुल्तानपुर, 10 जनवरी 2025:

यूपी के सुल्तानपुर से अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ला की अध्यक्षता एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाहियों की विस्तृत जानकारी दी।

अपर जिलाधिकारी गौरव शुक्ला ने अपमिश्रित खाद्य पदार्थों, नकली, अधोमानक एवं मिथ्याछाप औषधियों के निर्माण और बिक्री पर सख्त रोकथाम के लिए समस्त विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। जिले में संचालित देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकानों और सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों को लाइसेंस और पंजीकरण से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया।

सब्जियों पर पेस्ट कंट्रोल हेतु कीटनाशकों के प्रयोग की रोकथाम के लिए कृषि एवं उद्यान विभाग को कार्ययोजना तैयार कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। मंडी सचिव को सभी थोक सब्जी विक्रेताओं की सूची उपलब्ध कराने और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को मंडी से नमूने लेने के निर्देश दिए गए।

बैठक में एफएसएसएआई द्वारा संचालित ‘ईट राइट’ कार्यक्रम को बढ़ावा देने और इसे मिड-डे मील योजना एवं अन्य विभागीय कैंटीनों में लागू करने के निर्देश दिए गए। सहायक आयुक्त (खाद्य)-II को पाक्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने और एनआरएलएम को भी बैठक में शामिल करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, मंडी सचिव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *