
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 26 अगस्त 2025 :
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने मंगलवार को गोरखपुर के एनेक्सी भवन सभागार में दिल्ली में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन की सफलता को साझा किया। मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने निषाद समाज व संगठन की मजबूती के लिए बात की और भाजपा को छुटभैये नेताओं से सावधान रहने की सलाह भी दी।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दिल्ली में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में निषाद समाज एकजुट दिखा। हमारे गोरखपुर व यूपी से लोग वहां पहुंचे। कुछ अहम फैसले लिए गए। शुरू में हम अकेले थे कारवां बढ़ता गया और काफिला बढ़ता गया। काफी संघर्षों के बाद सफलता मिली। हम समाज को सही दिशा में लेकर चल रहे हैं इसका लाभ भाजपा को मिल रहा है। हम निषादराज से जुड़े हैं और भाजपा राम से। हमारे बीच मर्यादा का रिश्ता है। कोई अमर्यादित व्यवहार न करे। कोई पार्टी कोई नेता घमंड में ना रहे। समाज सब देख रहा है। 2018 की जीत याद रखनी चाहिए सपा बसपा एक हो गई थी हम भाजपा के साथ थे बहुत बड़ी जीत हुई। आज छुटभैया नेता जिस तरह की बात करते हैं उससे भाजपा को सावधान रहना होगा।इससे पार्टी को ही नुकसान होगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमने परिवारवाद नहीं किया। अपने बेटे को पद से हटाया है दूसरी पार्टी हटाकर देखे। बिहार चुनाव को लेकर कहा कि हम वहां मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। जनता सब जानती है कि कौन क्या कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी हमारे मार्गदर्शक हैं एकता में बल होता है। एक सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि हम राजनीति नहीं करेंगे तो और क्या करेंगे विधानसभा हमारा समाज जाएगा तो हम भी जाएंगे। समाज के लिए आंदोलन करेंगे। उनका कहना था कि पंचायत चुनाव में भी हम बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।