वाराणसी, 28 अगस्त 2025:
यूपी के वाराणसी में नगर निगम ने अवैध कब्जों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज करते हुए अगस्त माह में 160 करोड़ रुपये की 16 बीघा सरकारी जमीन को खाली कराया है। शहर के विभिन्न हिस्सों में चलाए गए इस अभियान के दौरान निगम ने अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर इन जमीनों को अपने नियंत्रण में लिया है।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर यह अभियान चितईपुर, सुसवाहीं, पोंगलपुर ऐढ और फुलवरिया जैसे क्षेत्रों में चलाया गया। खाली कराई गई जमीनों पर दोबारा कब्जे की कोशिश को रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी की गई है।
फुलवरिया में एक बार कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर फिर से प्लॉटिंग की सूचना मिलने पर निगम ने तुरंत कार्रवाई की और जेसीबी से अवैध निर्माण को ढहा दिया। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि कब्जाधारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान सितंबर में भी जारी रहेगा। अवैध कब्जा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शहरवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए निगम से इस दिशा में और सख्ती बरतने की मांग की है।