लखनऊ, 31 अगस्त 2025 :
यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को ‘विमुक्त जाति दिवस’ समारोह मनाया गया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकारी सेवाओं में सराहनीय योगदान देकर नए प्रतिमान स्थापित करने वाली विमुक्त समाज की मेधावी प्रतिभाओं का सम्मानित किया। सीएम ने समारोह में घुमंतू जातियों के उत्थान को बोर्ड का गठन का एलान किया।
सीएम ने समारोह के दौरान स्टॉलों का अवलोकन किया और विमुक्त जाति के लोगों द्वारा बनाये गए उत्पादों की सराहना की। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार सभी घुमंतू जातियों के कल्याण के लिए पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। आज योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में घुमंतू जातियों के लिए बोर्ड बनाए जाने की आवश्यकता है, उसे बनाया जाए। घुमंतू जाति के लोगों के लिए जमीन के पट्टे देंगे और जहां वह बसे हैं वहां कॉलोनी बनाएंगे। सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ इन्हें दिया जाएगा।
योगी ने कहा कि पहले की सरकारों के पास फुर्सत नहीं थी कि ‘वनटांगिया’ के लिए कुछ कर सकें, हमारी सरकार ने उन्हें राजस्व गांव का दर्जा दिया। उन्हें मत प्रदान करने का अधिकार दिया। आज उन सबके पास अपने पक्के मकान बन गए हैं। उनके लिए स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, हॉस्पिटल बन गए हैं। शासन की सभी प्रकार की योजनाओं से उन्हें आच्छादित किया गया है। आश्रम पद्धति के विद्यालय बनाकर उत्तम शिक्षा की व्यवस्था हो सके, इसलिए 9 जिलों में विद्यालय प्रारंभ हो चुके हैं। ने 18 अटल आवासीय विद्यालय भी बनाए हैं। जो रजिस्टर्ड श्रमिक हैं उनके बच्चों के लिए और जिन बच्चों ने कोविड कालखंड में अपने अभिभावक को खोया है, उन बच्चों को हम लोग वहां पर उत्तम एवं अत्याधुनिक शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं।
सीएम ने कहा कि सरकार के द्वारा ‘राजकीय उन्नयन बस्ती योजना’ के अंतर्गत कानपुर, मुरादाबाद और लखीमपुर में भूमि आवंटन का काम उन लोगों के लिए किया गया है जिन्हें कभी जन्म से अपराधी घोषित कर दिया जाता था। कुम्हार जाति के लोगों के लिए व्यवस्था बनाई गई कि हर ग्राम पंचायत में अप्रैल से लेकर जून तक गांव का तालाब मिट्टी निकालने के लिए उन्हें फ्री में उपलब्ध होगा। साथ ही, उन्हें सोलर व इलेक्ट्रिक चाक देकर के, प्लास्टिक को प्रतिबंधित करके मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करना प्रारंभ किया गया, परिणाम है कि आज प्रजापति समुदाय के लोगों की अच्छी आमदनी शुरू हुई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो भारत की योद्धा जातियां थीं, जिन्होंने समय-समय पर विदेशी हुकूमत के खिलाफ युद्धों में भाग लिया था, उन सबको अपराधिक जनजाति बनाकर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ करने का काम किया। 31 अगस्त, 1952 को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के प्रयासों से उन सभी जातियों को अपराधिक जनजाति से मुक्ति मिली, इसके बाद इन जातियों को भी आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ। सरकार का संकल्प समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाना और हर जाति, हर वर्ग को समान अवसर देकर वंचितों को मुख्यधारा में लाना है।