Uttar Pradesh

बीएचयू : सुरक्षा बैरियर लांघने को लेकर छात्रों के दो गुट भिड़े…हिंसक झड़प, पुलिस ने संभाले हालात

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 1 सितंबर 2025:

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का शांत कैंपस रविवार की देर रात युद्ध के मैदान में तब्दील हो गया, जब IIT-BHU और बिरला हॉस्टल के छात्रों के बीच एक मामूली विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया। कैंपस की सड़कों पर चीखें, नारे और तनाव की लहरें दौड़ पड़ीं, जिसने पूरे विश्वविद्यालय को हिलाकर रख दिया। पुलिस व प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम ने किसी तरह हालात संभाले।

यह बवाल कैंपस में लगे सुरक्षा बैरियर्स को लेकर शुरू हुआ। रात के सन्नाटे में बिरला हॉस्टल के बाहर छात्रों के बीच गर्मागर्म बहस जल्द ही हाथापाई में बदल गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के छात्र हॉस्टल से निकलकर सड़कों पर उतर आए। खबर है कि इस झड़प में IIT के कुछ छात्र घायल भी हुए। हंगामा बढ़ता देख भेलूपुर और लंका थाने की पुलिस के साथ प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और छात्रों को शांत करने की कोशिश की। लेकिन छात्रों का गुस्सा ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा था।

रात के अंधेरे में सैकड़ों छात्र डायरेक्टर ऑफिस के बाहर जमा हो गए, जहां “बाहर आओ” के नारे गूंजने लगे। बेहतर सुरक्षा की मांग को लेकर उनका प्रदर्शन सुबह तक जारी रहा, जिसने प्रशासन को सकते में डाल दिया। अब कैंपस में तनाव कम करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। BHU प्रशासन ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अनुशासन और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा। अधिकारियों ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है, साथ ही दोबारा ऐसी स्थिति पैदा होने पर कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button