
अनमोल शर्मा
मेरठ, 5 सितंबर 2025 :
यूपी के मेरठ जिले में खरखौदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले शातिर अपराधी जॉनी उर्फ मनीष को दबोच लिया। भागने की कोशिश में जॉनी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए सीएचसी खरखौदा भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक, यह मुठभेड़ किठौर-हापुड़ मार्ग पर सूदना मोड़ के पास चेकिंग के दौरान हुई। इनपुट मिलने के बाद यहां घेराबंदी की गई थी। बाइक सवार जॉनी को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए खेतों की ओर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे पैर में गोली मारकर घायल कर दिया और फिर दबोच लिया।
गिरफ्तार बदमाश जॉनी उर्फ मनीष ग्राम रसूलपुर धंतला थाना खरखौदा का ही रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्टल .32 बोर, दो देशी तमंचे व एक स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद की है। एसपी देहात मेरठ, राकेश मिश्रा ने बताया कि जॉनी पर थाना खरखौदा व टीपीनगर थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।






