
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 5 सितंबर 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में कैंट रेलवे जंक्शन पर अचार के नाम पर बुक किए गए पार्सल में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आरपीएफ जीआरपी और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 32 टीनों में पैक “रॉयल स्टैग” ब्रांड की 288 शराब की बोतलें जब्त की गईं, जिन्हें शातिराना ढंग से 16 पार्सलों में छिपाकर पटना जंक्शन भेजा जा रहा था।
रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता ने इस तस्करी को नाकाम किया। पार्सल स्कैनिंग के दौरान शक होने पर जब पैकेट खोले गए, तो अचार के बहाने भरी गई शराब की बोतलें सामने आईं। अधिकारियों का मानना है कि यह खेप बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए भेजी जा रही थी, जहां शराबबंदी सख्ती से लागू है। पार्सल बुक करने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह तस्करी संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकती है। आबकारी विभाग और पुलिस अब इस नेटवर्क का पता लगाने में जुटे हैं कि शराब कहां से आई और इसका अंतिम गंतव्य कौन था। जब्त शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
वाराणसी कैंट के स्टेशन प्रबंधक अर्पित गुप्ता ने कहा, “हमारे कर्मचारियों की मुस्तैदी और रेलवे की मजबूत सुरक्षा व्यवस्था ने इस तस्करी को पकड़ा। यह कार्रवाई जनता के भरोसे को और मजबूत करती है।” उन्होंने बताया कि मामले की गहन जांच चल रही है। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि यह शराब बिहार में शराबबंदी के बावजूद चुनावी गतिविधियों में इस्तेमाल के लिए भेजी जा रही थी। जांच एजेंसियां अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे रैकेट का खुलासा करने में जुटी हैं।






